टी.एन. शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 20 मई को रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज के प्रधानआरक्षक जेएन यादव व महिला आरक्षी प्रियंका को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 9 के हावड़ा छोर पर लगभग 08.30 बजे एक लड़की मिली। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर मुंबई से आ रही थी। रेलवे सुरक्षा बल ने उक्त लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया। लड़की के पिताजी को सूचित कर दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल, मिर्जापुर ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग लड़के को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
20 मई को रेलवे सुरक्षा बल, मिर्जापुर के सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र दुबे को गश्त के दौरान मिर्जापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर एक स्टाल के पास बेंच पर एक लड़का अकेला बैठा मिला। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर लड़के ने बताया कि वह दोस्तों के साथ घूमने गया था और दोस्त उससे छूट गये और वह अपने घर जाना चाहता है। लड़के ने अपना नाम आर्यन चंडारिया पुत्र मुकेश चंडारिया, उम्र 13 वर्ष, ग्राम जोहरा, मंसुरपुर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाईन मिर्जापुर के सुपुर्द कर दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल, नैनी ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग लड़के को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
20 मई को रेलवे सुरक्षा बल, नैनी के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को नैनी स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास एक लड़का घूमते हुये दिखाई दिया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर लड़के ने अपना नाम कृष्णा सिंह पुत्र श्री बालेंद्र सिह, उम्र 12 वर्ष, तारापुर पालघर, महाराष्ट्र बताया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चे की मां पूनम सिंह को मोबाइल पर सूचित करने पर उन्होने बताया कि उनका बेटा चार दिन से लापता है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।