बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कर्मचारीयों ने भरी हुंकार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। आज तीसरे दिन अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू के आह्वान पर पूरे देश प्रदेश के कर्मचारी 96 घंटे तक काली पट्टी बांध कर यूनिफाइड पेंशन और एन पी एस का विरोध करने का चरण बद्ध आंदोलन मे 72 विभागों के साथ स्वास्थ विभाग के कर्मचारी भी हुंकार भरी।


स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज की नर्स प्रभा, जागृति, किरन के नेतृत्व मे सैकड़ो कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर पुरानी पेंशन ओ पी एस की मांग करते हुये NPS/UPS वापस लेने की मांग भारत सरकार से किया।
72 विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं पूरे जनपद के परषदीय विद्यालय, माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन मे भाग लिया।


अटेवा के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार एवं प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया ने प्रयागराज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुये अपने मुद्दे पर ततस्थ रहने की अपील किया और कहा की संगठन, विभाग, गुट व पदों की सीमाओं से बाहर आ कर अपने मुद्दे पर संघर्ष करें। उपरोक्त जानकारी अटेवा जिला मिडिया प्रभारी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने दिया।


प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान,यू पी एस का विरोध धनूपुर ब्लाक से अमर यादव, करछना से पुष्पराज सिंह, हंडिया से सुरेश यादव, बहादुरपुर से रत्नेश कुमार सिंह, प्रतापपुर से ललित,मेजा से अनुराग पाण्डेय, जसरा से जीतेन्द्र शर्मा, कोराँव से संदीप सिंह कुशवाहा, उरुवा से आशीष रंजन, फूलपुर से परवेज अख्तर, कोंधियारा से रिजवान अहमद,शंकरगढ़ से कमलेश सिंह, मऊआईमा से आरती सिंह, पिडब्लूड़ी से राजेंद्र बाबू केशरवानी,फूलचंद यादव, राम सुफल वर्मा, संदीप कुशवाहा, संजीत यादव, ज्ञानचंद आदि रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles