टीएन शर्मा की रिपोर्ट
महिला बंदियों से उनके खान-पान, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, संगीत व अन्य बिंदुओं के बारे में ली जानकारी
प्रयागराज। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी द्वारा अपने सहयोगी सलोनी प्रभाकर, साइकोलाजिस्ट, राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान 11 सितम्बर, 2024 को जिला जेल व सखी-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिला जेल का निरीक्षण करते हुये महिला बंदियों से वर्ता की गयी तथा उनके खान-पान, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व संगीत के विषय में जानकारी ली गई। महिला कैदियों द्वारा गीत संगीत का गायन किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों के बच्चो को खिलौने, फल आदि समाग्री वितरित की गई तथा जिला जेल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
इसी प्रकार पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को एक छत के नीचे समस्त आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित सखी-वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। सेन्टर का भवन पुरानी होने के कारण उपयोग हेतु उपयुक्त न पाते हुये तत्काल सेन्टर को अन्य भवन में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सेन्टर मैनेजर को निर्देशित किया गया। साथ ही सदस्य द्वारा पीडित महिलाओं के गहन काउंसलिंग व विस्तृत केस डायरी बनाने, अभिलेखों के रख-रखाव तथा कार्यरत स्टॉफ के प्रशिक्षण की आवश्कता पर विशेष बल दिया गया। सेन्टर मैनेजर एंव समस्त स्टॉफ को निर्देशित करते हुये कहा गया कि इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाये कि वन स्टॉप सेंटर में कोई भी केस रजिस्टर्ड होने के बाद उसका समाधान इस तरह किया जाये कि ममला अदालत तक न पहुंचे व समस्या का समाधान सखी-वन स्टॉप सेंटर में ही हो जाये।