सज धज के साथ निकली राम बारात।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। शनिवार को हाथी राम पजावा की राम बारात सजधज के साथ, निकली इसमें दर्जनों डीजे रोड लाइन और झांकियां थी, सभी झांकियां अपने प्रदर्शनों से भक्तजनों को आकर्षित कर रही थी सीता का स्वयंवर की झांकियां लोगों ने विशेष पसंद किया हनुमान जी गदा लेकर लेकर आगे आगे चल रहे थे, भक्ति गीत राम जी ना चले हनुमान के बिना पर सभी मगन थे काली जी कास वाग लोगों को आकर्षित कर रही थी। ढोल ताशा पार्टी नगाड़ा और डमरू वादकअपने हुनर को प्रदर्शित कर रहे थे राम और सीता जी की सवारी भक्त जनों के बीच पहुंचते ही लोग हाथ जोड़कर नमन कर रहे थे जय सियाराम का जयकारे लगा रहे थे।


राम बारात में मोहन टंडन, गोपाल दास, पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, भरत कनौजिया, सुशांत, केसरवानी, डाबर भाई, मुसाब खान, शगुन, साहिल अरोरा, आदि हजारों राम भक्त शामिल हुए।


वही कोतवाली पुलिस शाम से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई थी और सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद थी, मोहम्मद आमिर पुलिस के रूप में देखे गए।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles