इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की मुलाकात।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिनांक 27 दिसंबर को पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुजीत सिंह एवं सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने छोटे अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन को प्रत्येक वर्ष की बजाय प्रत्येक 5 वर्ष में किए जाने की मांग पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

साथ ही एसोसिएशन ने महानगरों में जहां सरकार द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित किए गए हैं, छोटे अस्पतालों को एसपीसीबी (स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) की अनिवार्यता से बाहर रखने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति जताते हुए कहा कि इन अस्पतालों के लिए STP/ETP की आवश्यकता नहीं है, और इस संदर्भ में शीघ्र आदेश जारी कर दिया जाएगा।

इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु भी मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर, प्रयागराज में आमंत्रित करते हुए आग्रह किया कि वे चिकित्सकों के साथ संवाद बैठक के लिए समय देने की कृपा करें। मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी के बाद समय निर्धारित करने का आश्वासन दिया।

इस मुलाकात में पूर्व अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. संतोष सिंह पटेल और आईटी सचिव डॉ. उत्सव सिंह शामिल रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai