थानों में रखे अभिलेखों के डिजीटल इंटीग्रेशन हेतु पुलिसकर्मियों के लिए उन्मुखीकरण सत्र-दिशा का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
पुलिस कार्यप्रणाली को प्रभावशील बनाने एवं सुदृढीकरण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इक़बाल के मार्गदर्शन में थानों एवं कार्यालयों के समस्त रजिस्टर अभिलेख के उचित डिजीटल इंटीग्रेशन हेतु जोन-3 के समस्त कार्यालयों एवं थानों के अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण सत्र-दिशा का आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। सत्र मे प्रशिक्षक में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SCRB से सहायक उप निरीक्षक द्वारा जोन-3 के सभी थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक लेखक, दिवस अधिकारी, मददगार, समंस वारंट मुंशी, अरायज मुंशी, सीसीटीएनएस, कंप्यूटर ऑपरेटर दिवस अधिकारी, शिकायत शाखा प्रभारी, मालखाना एचसीएम को समस्त रजिस्टर अभिलेख का उचित संधारण एवं डिजीटल इंटीग्रेशन हेतु जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए समस्त पुलिसकमियों को व्यावहारिक अनुभव साझा करते हुए थानों एवं कार्यालयों में रखे जाने वाले समस्त रजिस्टर अभिलेख को किस प्रकार से संधारित करना है एवं डिजीटल इंटीग्रेशन के सम्बंध में सारगर्भित मार्गदर्शन दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles