बिहार के चालक को गंभीर चोटें, 20 मवेशियों से भरा था वाहन
धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर मंगलवार की सुबह एक कंटेनर ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। पंचफेड़वा गांव के पास हुए इस हादसे में कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। चालक केबिन में फंस गया।
अलीनगर पुलिस और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद बिहार निवासी चालक सद्दाम को केबिन से निकाला गया। घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार कंटेनर में 20 मवेशी लदे थे। ऐसा माना जा रहा है कि वाहन पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में था। इसी दौरान चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया। हादसे को देख आसपास के लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। अलीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










