धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पांच शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। लोको कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से की गई इस कार्रवाई में 41.8 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
बरामद शराब में मैजिक मोमेंट की 8 बोतल (750 ML), आफ्टर डार्क अंग्रेजी शराब के 85 टेट्रा पैक (180 ML), सिग्नेचर अंग्रेजी शराब की 14 बोतल और मीकिन्स बीयर के 20 केन (500 ML) शामिल हैं। बिहार प्रांत के मूल्यांकन के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 70,000 रुपये है।
पकड़े गए आरोपियों में जय प्रकाश कुमार (32), गुड्डू कुमार (22), विरेंद्र कुमार (22), सुमन कुमार (19) और गोलू चौधरी (28) शामिल हैं। सभी आरोपी पटना जिले के रहने वाले हैं।
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
अलीनगर थाने में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
