ट्यूशन पढ़ने गए तीन दोस्तों की गंगा नदी में डूबने से मौत, क्षेत्र में मंचा कोहराम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट 

बलिया। जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह परिजनों से ट्यूशन पढ़ने को कहकर निकले तीन दोस्त की जगदीशपुर गंगा घाट पर स्नान करते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गयी। परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी शाम को हुई।मौजूद लोगों द्वारा कापी लिखे नाम पर सूचना देने के बाद हुई। इसके बाद परिजन रोते बिलखते घाट पर पहुंचे। पुलिस व नागरिकों की मदद से छानबीन शुरू किया गया। काफी खोजबीन करने के बाद आज सुबह तीनों युवकों की शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में कोहराम मंचा गया।

मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा निवासी विनय गोंड़ 16 वर्ष पुत्र राजन गोंड़ एवं संदीप गोंड़ 15 वर्ष पुत्र योगेंद्र गोंड़ तथा बेचन छपरा निवासी वसीम 16 वर्ष पुत्र वसीम गुरुवार की सुबह 10 बजे जाने के बजाय 9:00 परिजनों से भोजापुर ट्यूशन पढ़ने को कहकर साइकिल से निकले और वह कोचिंग पर ना जाकर दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गंगा घाट पर पहुंच गए और तीनों दोस्त घाट पर साइकिल, बैग, एवं चड्डी, बनियान, गमछा रखकर स्नान करने लगे। स्नान करते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उधर शाम तक जब तीनों दोस्त घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी छानबीन करने लगे। इसी बीच किसी ने घाट पर मौजूद साइकिल, चड्डी, बनियान, बैग में रखें कॉपी किताब पर लिखे नाम के आधार पर परिजनों को शाम को 6:00 बजे सूचना दी। इसके बाद तीनों के परिजन रोते-बिलखते हुए ग्रामीणों के साथ घाट की ओर दौड़े। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और काफी खोजबीन करने के बाद आज सुबह तीनों दोस्तों की शव बरामद किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai