टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने सिविल लाइन स्थित प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज की पाँच छात्राओं की वर्षभर की शिक्षा का खर्च वहन करने का जिम्मा लिया। इस अवसर पर क्लब ने छात्राओं के वार्षिक शिक्षा शुल्क का चेक विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सिंह को सौंपा। प्रधानाचार्या ने क्लब अध्यक्ष शशांक जैन और क्लब के अन्य सदस्यों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व, विद्यालय की छात्राओं ने अध्यक्ष शशांक जैन, गौरव अग्रवाल, और प्रमेय मित्तल का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उपस्थित सभी लोगो का अभिनंदन किया।
क्लब के अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि यह सहायता रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के “केजी टू पीजी” प्रोजेक्ट के तहत दी गई है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लब ने ऐसे विद्यालयों का चयन किया है जहाँ कुछ जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता आर्थिक कठिनाइयों के कारण उनकी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ हैं। ऐसे बच्चों की शिक्षा का खर्च रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम उठाएगा।
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि क्लब के सदस्यों द्वारा एकत्रित धनराशि को चेक के माध्यम से विद्यालय की प्रधानाचार्या को सौंपा गया। लिटरेसी अध्यक्ष गौरव वीरेंद्र अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि क्लब आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार का सहयोग जारी रखेगा।
रोटेरियन प्रमेय मित्तल ने विद्यालय के शिक्षकों और उपस्थित अभिभावकों का रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की ओर से आभार व्यक्त किया।