Search
Close this search box.

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट



महाप्रबंधक द्वारा 13 खिलाड़ी एवं सपोर्ट स्टाफ किए गए सम्मानित


प्रयागराज। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, मंडलों एवं अन्य इकाईयों मे विभिन्न कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों और कोचों को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी के हाथो से सम्मानित होने वालों में उत्तर मध्य रेलवे के एथलीट एजाज अहमद, अखिलेश कुमार- शक्तितोलन, धर्मेन्द्र कुमार निषाद- बैडमिन्टन, रोहित- हॉकी, उदित – कुश्ती , एन. सुमन बाला – भारोत्तोलन , संदीप – कुश्ती , मानसी – एथलेटिक्स, भावेश पाण्डेय – बैडमिंटन , दानिश अली एवं राम यादव – क्रिकेट, शिवानी सिंह- बैडमिंटन, धर्मेंद्र यादव – शक्तितोलन शामिल रहे।


ज्ञात हो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे इस समारोह में कार्यक्रम का प्रारंभ में उनकी फोटो पर महाप्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारियों तथा खिलाड़ियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में आगमन पर महाप्रबंधक का स्वागत पौधा भेंट कर अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर ए के अग्रवाल ने किया।


इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर ए के अग्रवाल ने उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की उपलब्धियों और गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसी क्रम में इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़े अनुभव स्वाभाविक रूप से हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी उपस्थित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, हमारे खिलाड़ी भी हम सबके लिए उत्साह और प्रेरणा का सबब बनते रहते हैं।
आज हमारे खिलाड़ियों जिनके प्रदर्शन ने हमें गौरवान्वित किया है हम उनको सम्मानित कर रहे हैं हम आशा करते हैं ना सिर्फ ये बल्कि अन्य जो खिलाड़ी भी इस समारोह में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हैं वो भी इससे प्रेरित होंगे और भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में पावरप्वाइंट प्रस्तुतिकरण एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव सर्वेश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ अमित मालवीय ने किया।


इसी क्रम में आज उत्तर मध्य रेलवे के रेलगांव स्टेडियम में भी विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें क्रॉस कंट्री दौड़ एवं रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री को महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे कल्याण संगठन चेतना जोशी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों – 35 वर्ष से कम, 35-50 वर्ष एवं 50 वर्ष से अधिक में आयोजित हुई। 35 वर्ष से कम में वीरेंद्र पाल ने प्रथम, 35-50 वर्ष में वसिष्ठ कुमार राय एवं 50 वर्ष से अधिक में शिवाजी कदम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में गुंजन गर्ग को प्रथम स्थान मिला। रस्साकशी में वाणिज्य विभाग विजेता तथा उपविजेता सुरक्षा विभाग घोषित हुए। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।


इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डॉ अमित मालवीय ने किया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles