सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने महाकुम्भ -2025 के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड, हितेंद्र मल्होत्रा ने महाकुम्भ -2025 के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने prayagraj जंक्शन पर बने यात्री आश्रयों एवं यात्री आश्रय में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया, उन्होंने ऑब्जरवेशन रूम का भी निरीक्षण किया और ऑब्जरवेशन रूम के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में सदस्य रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर स्थित कंट्रोल टावर कभी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल संजय सिंह ने कंट्रोल टावर की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, संजय सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री कृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने सर्वप्रथम संगम क्षेत्र में रेलवे कैम्प का निरीक्षण किया, तत्पश्चात प्रयागराज रामबाग, झूंसी स्टेशन, सुबेदारगंज स्टेशनो का निरीक्षण किया। इसी क्रम में डेडिकेटिड फ्रेट कॉरीडोर कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के अगले क्रम में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी सहित मुख्यालय के अधिकारीयों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने महाकुंभ -2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, यात्री आश्रय, कलर कोडिंग, टिकट वितरण और आपदा प्रबधन और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की गयी। सदस्य (संचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने बैठक के बाद सुरक्षित महाकुंभ के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles