प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में किसी संभावित आपदा के दौरान सभी संबंधित विभागों को किस प्रकार से कार्य करना है इसका मॉक ड्रिल अभ्यास भी निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04 जनवरी, 2025 को वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एंड एफ) विकास कुमार के मार्ग निर्देशन में प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं प्रयागराज जंक्शन पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, इस दौरान आग लगने एवं भगदड़ जैसी आपदा के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया।

प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आयोजित मॉक ड्रिल में प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -1 पर आग की घटना के संबंध सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय हो गए। आग पर काबू पाया गया और मॉक ड्रिल में शामिल चार यात्रियों को मेजर इंजरी, व एक यात्री को माइनर इंजरी हुई। सभी घयलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाका ले जाया गया, मॉक ड्रिल को सकुशल संपन्न कराया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ चिकत्सा, रेडियो ऑपरेटर, रैपिड एक्शन टीम, क्विक रिस्पॉन्स टीम उपस्थित थीं। इस मोचक ड्रिल में सभी टीमों ने मिलकर कार्य किया।

नैनी स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल आयोजित की गयी। इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति का रूपांतरण किया गया तथा भगदड़ में घायल यात्रियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राथमिक चिकित्सा देकर एवं अस्पताल पहुंचकर मॉक ड्रिल को सकुशल संपन्न किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल, सहायक सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल/एरिया, एसडीएम, स्टेशन अधीक्षक/प्रयागराज छिवकी, प्रभारी निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी एवं एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली चोर पर आज संबंधी घटना का भी मॉडल किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।