हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली के गांव भरना में दो लोगों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा देख चंदन की लकड़ी चोरी कर तस्करी करने का प्लान बना लिया। अपने इस प्लान में वह कामयाब भी हो गए, लेकिन आरोपी पुष्पा फिल्म की तरह पुलिस को धोखा देकर लकड़ी बेचने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने लकड़ी बेचने से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया। चोरी हुई शत प्रतिशत लकड़ी व बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है।
क्या था पूरा मामला
सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम भरना निवासी सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खेत पर करीब 35-40 साल पुराना एक चंदन का पेड़ था। जिसे 29/30 दिसंबर की रात को चोर काटकर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पुराना हाईवे बक्सर पुल के पास संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप बलेरो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी से पुलिस ने भरना स्थित खेत से चोरी हुई सात लाख रुपये की चंदन की लकड़ी बरामद की है। बताया कि आरोपी फिल्म पुष्पा के अल्लू अर्जुन की तरह लकड़ी बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी भेर दिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहल्ला मृदागान थाना नहटौर जनपद बिजनौर निवासी सुल्तान और परवेज हैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।