ब्यूरो चीफ एस.के. सिंह की रिपोर्ट
सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति के बाद भी साफ नही हो रहा नाला
बलिया। जनपद के सिकंदरपुर नगर पंचायत में नाला अपनी बदहाली पर आंसु बहा रही है। आखिर आंसु बहाए तो क्यों नही जब नालों पर ढक्कन नही बना है और ढक्कन नही होने पर नालों में ईट के टुकड़े और गंदगी भरी हुई है।
नगर पंचायत में बकायदे सफाई कर्मी मौजूद है लेकिन सफाई कर्मियों के रहते हुए नाला पूरी तरह से जाम है, लेकिन नालों की सफाई नही हुई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नाला पर जब ढक्कन नही होगा तो नाला जाम होगा ही। नाला इतनी मजबूती से बनाई गई है कि नाला में कई जगह नीचे बड़ा- बड़ा होल होने से नाला का पानी दूसरे लोगों की जमीन में जाकर गिर रहा है। वही वार्ड नंबर पांच के दिनेश शर्मा ने बताया कि जबसे यह नाली बनी है उसके एक महीने बाद पूरी तरह से फटकर दूसरे की जमीन में जाकर गिर रहा है पानी।
खराब मेटेरियल से हुआ है नाले का निर्माण, जगह जगह टूट रहा नाला
नाली फटकर अंदर से पानी गिर रहा है जिसकी शिकायत ईओ से भी की गई है लेकिन अभितक कोई सुनवाई नही हुई।यह सफेद बालू की देन है कि नाली फटी हुई है। इस नाला में कही भी ढक्कन नही लगाया गया है जिसके आमने सामने नाली के लिए गड्ढा खोदी गई है यह नाली के लिए नही बल्कि उसके लिए गड्ढा खोदा गया है।