सुरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज। मई का महीना शुरू होने से पहले ही जनपद में पारे का प्रकोप देखने को मिलने लगा है। ऐसे में भीषण गर्मी के कारण मिट्टी से बने बर्तनों की मांग तेज हो गई है। तापमान को मात देकर पानी को ठंडा रखने के लिए लोग मटके का सहारा ले रहे हैं।
बाजारों में तरह-तरह के मिट्टी के बर्तनों के साथ दुकानें सज चुकी हैं। खरीदार जमकर मिट्टी से बने बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार और दुकानदार दोनों के चेहरे खिले हुए हैं।