Search
Close this search box.

Mahakumbh की शोभा बढ़ाएंगे Allahabadi अमरूद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

29 रूपये में मिलेगा इलाहाबादी अमरूद का पौधा

प्रयागराज। पूरे विश्व में संगम नगरी प्रयागराज का धार्मिक पहचान यहां के मंदिर मठ और संगम है तो वही दूसरी पहचान मशहूर Allahabadi guava इलाहाबादी अमरूद है। ऐसे में कुछ ही महीनों बाद संगम की रेती पर लगने वाले देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ का सभी लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। हालांकि इस बार के  Mahakumbh महाकुम्भ में मशहूर इलाहाबादी अमरूद शोभा बढ़ाने का काम करेंगे, जिसको लेकर अधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

इलाहाबादी अमरूद Allahabadi guava की गुणवत्ता और पैदावार को बढ़ाने को लेकर उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह और उनकी टीम नए प्रयोग में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही इस बार के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अमरूद की मिठास का स्वाद तो लेंगे ही साथ ही मशहूर इलाहाबादी अमरूद के पौधों को भी खरीदकर अपने साथ ले जा सकेंगे। ज़िला उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह के मुताबिक शहर के दो जगह चिन्हित किए गए हैं, जहा केवल 29 रूपये में मशहूर इलाहाबादी अमरूद के पौधों को खरीद सकते हैं। आपको बता दें इस तरह की सुविधा पहली बार श्रद्धालुओं को बड़े पैमाने में दी जाएगी। 

वही उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह का कहना है कि महाकुंभ से पहले अच्छी पैदावार और गुणवत्ता के लिए फल मक्खी कीड़ों के नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप (फ्रूट फ्लाइ ट्रैप) का प्रयोग किया है। इस प्रयोग से नर कीड़े फस जाते हैं और उनका निषेचन न होने के कारण उनकी जनसंख्या नियंत्रित हो जाती है। फूल और फल में कीड़े भी नही पड़ते हैं। दूसरा उपयोग बरसात की फसल को नष्ट किया गया है जिससे सर्दी की फसल में इजाफा देखने को मिलेगा। इस तरह के प्रयोग प्रयागराज मंडल के बड़े बड़े बागो में किए गए हैं। 

Mahakumbh महाकुंभ 2025 में आए श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हुए इस बार विश्व मे मशहूर इलाहाबादी अमरूद का पौधा भी श्रद्धालु खरीद सकेंगे जो अबतक के इतिहास में पहली बार होगा। मशहूर इलाहाबादी अमरूद पौधो की कीमत 29 रूपये रखी गई है। उद्यान अधिकारी वी के सिंह का कहना है की आने वाले श्रद्धालु संगम स्नान के बाद Allahabadi guava का स्वाद तो लेंगे ही साथ ही जब अपने जिलों को लौटेंगे तो घर पर जाकर allahabadi guava plant  इलाहाबादी अमरूद का पौधा भी लगा सकेंगे। इसके लिए उनको खुशरो बाग और कंपनी बाग आना पड़ेगा। 

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles