टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। NCR उत्तर मध्य रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी के नेतृत्व में उत्कृष्टतम सेवाए देने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे में 21 अगस्त 2024 को समयपालनता का उच्चतम प्रदर्शन करते हुए 89.97 % समय पालन को प्राप्त किया जो कि भारतीय रेलवे में 5वीं रैंक पर रहा। इसके पूर्व का बेहतर प्रदर्शन दिनांक 15 जुलाई 2024 को रहा जो कि 88.47% था। दिनांक 21.08.2024 को उत्तर मध्य से गुजरने वाली 390 गाड़ियों में से केवल 43 गाड़ियां विलम्बित हुई।
उत्तर मध्य रेलवे की इस उपलब्धि में प्रयागराज मंडल का प्रतिशत 88.26%, झांसी मंडल का 89.54% एवं आगरा मंडल का 90.64% सहयोग रहा।
उत्तर मध्य रेलवे के परिचालन विभाग के समन्वयन में सभी विभागों के समन्वित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की गई है। इसके लिए कुशल परिचालन योजना निर्माण और मंडलों के स्तर पर बेहतरीन नियंत्रण तथा पूर्ण निष्ठा से योजना का क्रियान्वयन किया गया। महाप्रबंधक ने इस सफलता के लिए परिचालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी तथा मंडलों को इस प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए आगे भी बनाए रखने की बात कही।