बलिया में जमीनी विवाद में छज्जे को लेकर पटीदार ने किया पथराव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो चीफ एस के सिंह की रिपोर्ट

 

 

बलिया।  बलिया में जमीनी विवाद में छज्जे को लेकर पटीदार ने किया पथराव। पथराव के दौरान महिलाएं, बुजुर्ग, सहित 20 दिन की मासूम बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल। घायल महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। पिछले 24 घंटे से मासूम बच्ची का दूध पीना हुआ मुश्किल। पीड़ित परिवार पिछले 6 माह से बांसडीह कोतवाली थाने का लगा रही है चक्कर।

मासूम बच्ची को लेकर परिजन हुए परेशान

पीड़ित परिवार ने बांसडीह कोतवाली में तैनात दो सिपाही संतोष यादव और अमित मौर्या पर ₹10 हज़ार लेकर मामले में लीपापोती करने का लगाया आरोप। पीड़ित महिला ने बांसडीह कोतवाली में तैनात सिपाही संजीव पर लगाए गंभीर आरोप। पीड़ित महिलाओं ने कहा संजीव सिपाही हम महिलाओं को कभी थाने ले जा रहे है, तो कही पंचायत में ले जा रहे है, तो कही और ले जा थे है हम महिलाओं को बस घुमा रहे है…? पूरा मामला बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपलिया गांव का बताया जा रहा है मामला।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai