जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया “हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम” का शुभारम्भ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

कौशाम्बी। विधानसभा सिराथू के बीआरसी कड़ा में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ कर सरकार की तमाम योजनाओं को विस्तार से बताया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने बच्चों के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण,और सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बच्चों के साथ संवाद किया और उसकी समस्याओं को सुना उन्होंने बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ के महत्व के बारे में बताया इस मौके पर डायट प्राचार्य निधि शुक्ला, नायब तहसीलदार सिराथू अंकिता पाठक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नीरज उमराव, प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल विश्वकर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी कड़ा ज्ञानवती, वरिष्ठ शिक्षक आनंद नारायण पाठक, एवं अन्य शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।