टीएन शर्मा की रिपोर्ट
मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर व अयोध्या में संचालित परीक्षाओं का हाल जानने के लिए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र पर बैठक आयोजित करके क्षेत्रीय केंद्र के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अयोध्या केन्द्र को एक आदर्श क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने केंद्र समन्वयक को आगामी सत्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पूर्व काउंसलिंग प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों की रुचि की आवश्यकताओं के अनुसार संबंधित कार्यक्रमों में आधिकाधिक प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पूरे प्रदेश में पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण परीक्षा संचालित करने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत आज वह स्वयं परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने निकले और उन्होंने प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी और अयोध्या में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय के मानकों के अनुसार ही परीक्षा का संचालन कराया जाए अन्यथा की स्थिति में केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुलपति के संदेश का असर परीक्षा केन्द्रों पर साफ दिखाई दिया। इसके पूर्व कुलपति हमीरपुर के एक परीक्षा केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करके सख्त संदेश दे चुके हैं।