टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रोटरी प्लैटिनम ने अपने प्रोजेक्ट “आत्मनिर्भर” के तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें प्रदान कीं। क्लब के अध्यक्ष शशांक जैन ने बताया कि ऐसे निर्धन और जरूरतमंद छात्र-छात्राएं, जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैदल लंबी दूरी तय करते हैं या वाहन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 30 बच्चों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पारितोष बजाज, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, डीजीआरएच रोटेरियन पंकज जैन, और असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन सौरभ पुरी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी मानव सेवा के इस तरह के कार्य नियमित रूप से करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटेरियन प्रमय मित्तल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा रोटेरियन जया मित्तल को सर्वाधिक सक्रिय महिला रोटेरियन के रूप में सम्मानित किया गया, जिसे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ने पिन पहनाकर सम्मानित किया।
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पियुष रंजन अग्रवाल ने प्रधानाचार्य कविता सिंह का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की सराहना की, जिसकी वजह से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर प्रमोद कुमार ने इस साइकिल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष शशांक जैन को बधाई दी।
इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन रितेश सिंह, संजय सिंह, कोषाध्यक्ष विकल्प अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, दीपक गुप्ता, रोटरी इलाहाबाद ग्रैंड के सदस्य रोटेरियन आयुष अग्रवाल और रोटरी प्रयागराज के अध्यक्ष रोटेरियन अजय अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।