प्रयागराज मे जरुरी खाद्य सामग्री जैसे तमाम सामान के गाड़ियों का न आने से बहुत जल्दी स्थिति भयानक होने वाली है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ईस्टर्न यूपी चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री की प्रेस वार्ता

प्रयागराज। जनपद मे बहुत जल्दी स्थिति भयानक होने वाली है। प्रयागराज वासियों के पास रोज के जीवन जीने के लिए आम रोज मर्रा के सामान जिससे वह जीवन यापन करता है वह मिलना मुश्किल हो जाएगा या मिलेगा भी तो दो गुने महंगे दामों में, क्योंकि तमाम ट्रांसपोर्टों की गाड़ी कोखराज हाईवे में 24 जनवरी से खड़ी है। प्रशासन के आला अधिकारियों को ट्रांसपोर्टर और उनकी गाड़िया नहीं दिख रही है। लगातार इन गाड़ियों में दवाइयां जैसे जरूरी एवं खाद्य सामग्री जैसे तमाम सामान जो कि प्रयागराज के छोटे-छोटे दुकानदारों के समान है।

ट्रांसपोर्टर लगातार प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि प्रयागराज ट्रांसपोर्ट जो की कुंभ मेला से 20 किलोमीटर पहले ट्रांसपोर्ट नगर पड़ता है हम ट्रांसपोर्टरो की गाड़ियां जाने दिया जाए, लेकिन यह बात प्रशासन के लोग को समझ में नहीं आ रही हैं और प्रशासन कोखराज हाईवे से इन जरूरी सामानों की गाड़ियां भी नहीं जाने दे रहे हैं। जिस कारण बहुत बड़ा संकट प्रयागराज के स्थानीय लोगों में आने की पूरी संभावना है ।

ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर प्रशासन से लगातार बोल रहे हैं कि हमें रात्रि 12 बजे सुबह 3 बजे तक ही प्रयागराज ट्रांसपोर्ट नगर में जाने दिया जाए इस रोड पर बिल्कुल कम पब्लिक ना के बराबर इस समय रहती है, फिर भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं.

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।