Search
Close this search box.

इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया दारागंज रेलवे स्टेशन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आखिरी दिन 113 यात्रियों ने खरीदी टिकट, 1400 रुपये की हुई कमाई

प्रयागराज। जनपद के दारागंज रेलवे स्टेशन सोमवार को इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 125 साल पहले शुरू हुई इस रेलवे स्टेशन की यात्रा पर सोमवार को विराम लगने के मौके पर एक ट्रेन रुकी। इसी के साथ पुराने पुल पर भी ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। लाखों छात्रों के संघर्ष, उनके घर की गठरी और मिलन – बिछड़न की कहानी से जुड़े स्टेशन पर आखिरी ट्रेन भृगु एक्सप्रेस 9 दिसंबर को भोर में 4:42 पर रुकी थी।

चीख रही थी शांति

सुबह सूर्योदय के साथ लगने वाली झाड़ू की खरखराहट आज शांत थी। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुर्सियां जस की तस थी,  बस नहीं थे तो यात्री। पानी के नल पर बूंदें टप तप हो रही थी पर उसे पीने वाले आज नदारत थे। उद्घोषणा यंत्र था पर उससे आने वाली कृप्या यात्रीगण ध्यान दें की आवाज हमेशा के लिए चुप थी। दारागंज मोहल्ले के बीच से गुजरने वाली ट्रेनों के धड़ धड़ की आवाज उसकी सिटी अब यहां दोबारा नहीं बजेगी। स्टेशन पर कुछ रेल कर्मी दिखे चेहरे पर मायूसी थी। यहां तैनात बिजनेस फैसिलिटर्स का दर्ज छलका और बोले आज मेरा घर उजड़ गया। हृदय से बिछड़न महसूस हो रही थी। सुबह-शाम यात्रियों से भरा कोलाहल अब दोबारा नहीं सुन सकूंगा।

यात्री निराश होकर लौटे

दोपहर के 1बजे थे बनारस जाने के लिए युवक और उनके तीन साथी पहुंचे। स्टेशन मास्टर के कक्ष में पूछा कि बनारस की ट्रेन कितने बजे आएगी। जवाब मिला अब यहां कभी नहीं आएगी, आप रामबाग या झूसी चले जाएं। गाजीपुर जाने के लिए अनिल पहुंचे सवाल ट्रेन का था और जवाब एक जैसा ही था। दिन भर यह क्रम जारी रहा। रेलकर्मी दुखी मन से ही जवाब देते रहे। पिलर और दीवार पर स्टेशन बंद होने की सूचना भी चस्पा कर दी गई थी। जिस पर लिखा था दारागंज स्टेशन स्थाई रूप से बंद हो गया है… आदेश अनुसार डीआरएम वाराणसी। यात्रियों के लिए यहां वज्रपात भले न था, लेकिन दर्द ऐसा था जो चेहरे पर निराशा के भाव ले आ रहा था। अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए 3 किलोमीटर दूर रामबाग या गंगापार करके झूसी जाना होगा।

नए पुल से गुजरेगी ट्रेन

ब्रिटिश कालीन भारत में वाराणसी से प्रयागराज को जोड़ने के लिए गंगा बांध के ऊपर 1899 में बनाए गए दारागंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार से ट्रेनों का संचालन पूर्णतः बंद हो गया। परेड मैदान के रास्ते दारागंज स्टेशन के आगे से ही मुख्य लाइन को काटकर नए पुल के मार्ग से जोड़ दिया गया है। अब ट्रेनें 13 दिसंबर से 120 मीटर की दूरी पर बने नए पुल के माध्यम से ही आवागमन करेगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles