गाजियाबाद। गाजियाबाद के अहिंसा खण्ड,2 सोसाइटी ऋषभ क्लाउड 9 के C ब्लॉक मे 11वीं की छात्रा 6 मंजिल से गिरी नीचे रील बनाने को लेकर माता पिता के लाख मना करने के बावजूद भी रील बनाने का सिलसिला नहीं थमा।
गाजियाबाद में रील बनाने के चक्कर में सोसाइटी के छठी फ्लोर से गिरी छात्र 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रील बनाने का खुमार दुर्घटना का शिकार बन गई। स्थानीय अस्पताल में छात्र को भर्ती कराया गया है। हालांकि छात्रा को खतरे से बाहर बताई जा रही है। रील बनाने की जिद मे मौत के मुंह से बची छात्रा।