ब्यूरो रिपोर्ट एटी समाचार
महगांव कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलीलपुर गांव का मिसलाई उम्र 52 वर्ष पुत्र खूथे बीते सोमवार को महुआ के पेड़ पर चढ़ कर बकरियों के खाने के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया। जिससे उसके शरीर में गम्भीर चोट आई।
पेड़ से गिरने के बाद मिसलाई के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़े और आनन फानन उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन मिसलाई को जिला अस्पताल लेकर भागे किन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौत की ख़बर मिलते ही मिसलाई के परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज जब पोस्टमार्टम के बाद शव को मिसलाई के परिवार को सौंपा गया तो शव को देखकर कर उसके परिवार में फिर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है।