टीएन शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित। हाई स्कूल में कुल पास प्रतिशत 89.55।हाई स्कूल में बालकों का पास प्रतिशत 86.05% और छात्राओं का 93.40% रहा।
इंटरमीडिएट में कुल पास पास प्रतिशत 82.60 रहा
इंटरमीडिएट में बालकों का 77.78% पास प्रतिशत रहा जबकि बालिकाओं का 88.4 2% रहा। हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया प्राचीन निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा है।
इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है। शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।