ऑपरेशन डिग्निटी के तहत लगभग 02 साल से गुम एक व्यक्ति को उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीएन शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। रेल सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे में महानिरीक्षक अमिय नन्दन सिन्हा के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन डिग्निटी अभियान के तहत दिनांक 27.04.2024 को उप निरीक्षक असलम खान मय स्टाफ को स्टेशन एरिया गस्त के दौरान कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गेट नं0 02 के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया जो भिखारी प्रतीत हो रहा था। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह लगभग 02 साल पहले दिनांक 26.06.2022 को अपने घर से एटीएम से पैसे निकालने के लिए निकला था और विधूना गया था, घर लौटते वक्त जब वह हरिचंदापुर में बस का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन द्वारा उसे बेहोश कर ले गये, जब उसे होश आया तो वह एक अंधेरे बाथरूम में था।


दो व्यक्तियों द्वारा उससे उसका एटीएम कार्ड तथा मोबाइल फोन ले लिया गया। वे व्यक्ति उसे गाड़ी से कंस्ट्रक्शन साइट पर अन्य व्यक्तियों के साथ ले जाते थे और सभी से लेबर का काम करवाते थे। वहां की भाषा भी उसे समझ में नहीं आती थी, शायद वह साउथ इंडिया में किसी जगह पर था। किसी तरह वह व्यक्ति कुछ दिन पहले वहां से छिप छिपा कर भाग निकला और कई दिनों तक पैदल चलकर और गाड़िया बदल-बदल कर दरभंगा पहुंचा और वहां से कानपुर आ गया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम महावीर सिंह बताया।


रेल सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर उसके चचेरे भाई रवीन्द्र सिंह को सूचित किया गया। इसके बाद दिनांक 28.04.2024 को गुमशुदा व्यक्ति के चचेरे भाई रविन्द्र सिंह, चाचा ब्रिजेश कुमार गुमशुदगी थाना विधूना जीडी प्रति, आधार कार्ड, लेकर पोस्ट पर आए। रेल सुरक्षा बल द्वारा उक्त गुम हुए व्यक्ति को उसके चचेरे भाई एवं चाचा को सुपुर्द किया गया। सुपुर्द किये गये व्यक्ति के परिजनों द्वारा रेल सुरक्षा बल का बहुत आभार व्यक्त किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles