अपने बलम के करीं केतना बड़ाई.. बिरहा पर झूमे श्रोतापांच दिवसीय बिरहा उत्सव का हुआ शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज के तहसील स्तर पर आयोजित पांच दिवसीय “बिरहा उत्सव” का शुभारंभ नरेंद्र जायसवाल पूर्व अध्यक्ष किसान सेवा सहकारी समिति, सुरेश चन्द्र, अध्यक्ष, सहकारी समिति, करमा ने बुधवार को नेता नगर, करमा में दीप प्रज्जवलित करके किया।


बुधवार को बिरहा गायकों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। प्रयागराज से बिरहा गायक बचऊ लाल यादव एवं दल ने पांचों भईया साथे चली, द्रौपदी नारी, बेचारी वन में काटे जिवना , भारत की झांसी कितना पवित्र पावन, भारत देश तथा माघा बीते, पूसा बीत गईयो अघनवा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। ओम प्रकाश पटेल एवं दल ने निर्गुण भाव में कोई करे न गुमाना यह तन पे, ये मेरे दोस्त सत्संग करना है और कुसंगत में जाना नहीं है तथा डगरिया अपनी देखें ये मन भूल न जाना को पेश किया। इसके अलावा सीमा एवं साथी कलाकारों ने अपने बलम के करीं केतना बड़ाई.. प्रस्तुत कर श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी।

साथी कलाकारों में ढोलक पर प्रेम प्रकाश, हारमोनियम पर सूर्य प्रकाश, मजीरा पर लाल चन्द्र तथा करताल पर भोलानाथ ने साथ दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles