नकबजनी की घटना का खुलासा, 480000 रूपये के सोने के जेवरात के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
दिन के समय सूने घर मे ताला तोड़ कर सोने चाँदी के जेवर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ़्तर कर पुलिस टीम ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मिसरोद मे सूचना मिली की म.न. डी- 205 बीडीए कालोनी डी सेक्टर फेस 2 सलैया मिसरोद भोपाल मे दिन के समय घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर अपराध क्रमांक 414/24 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध पंजीबध्द करके टीम गठित कर थाना मिसरोद क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र के कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का अवलोकन कर एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सलैया मे चोरी की वारदात का एक आरोपी व्यक्ति एक्टिवा से सलैया तरफ घूम रहा है। मुखबिर के बताये एक्टिवा की तलाश की गई काफी तलाश व पूछताछ के बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति लाल कलर की एक्टिवा पर दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा उसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम उम्र 28 साल तथा वह दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल का रहने वाला था सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया आरोपी दिन के समय सूने मकानों की  रैकी कर मौका पाकर सूने घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर चोरी करते थे ।वारदात को उसने अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ मिलकर करना स्वीकार किया आरोपी के पास से  सोने  के आभूषण एवं अपराध मे प्रयुक्त एक्टिवा समेत लगभग 480000 का सामान जप्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles