𝔸𝕋 रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की एक लड़का गौरा सा हट्टा कट्टा सफेद रंग की टी शर्ट व नीले रंग का जिंस पेंट पहने हुए है अपने पास अवैध पिस्टल रखे हुए सूफिया मस्जिद के पीछे किसी वारदात को करने की फिराक में सैफिया ग्राऊड कोहेफिजा भोपाल में बैठा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बताये स्थान पर पहुंची जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का लडका रोड पर दिखा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उम्र 22 साल निवासी बी.डी.ए. कालोनी कोहेफिजा भोपाल का बताया । तलाशी लेने पर जेब से एक लोहे की देशी पिस्टल मिली । पिस्टल की मैगजीन को निकाल कर चेक किया तो दो जिंदा कारतूस भी मिले। जिन्दा कारतूस व देशी पिस्टल का लाइसेंस मांगने पर नही होना बताया ।आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-ए) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से पिस्टल खरीदने बेचने के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है ।